Breaking News in Primes

केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने और संभावना वाला राज्य है पटेल खेल स्टेडियम के सामने दशहरा ग्राउंड के नजदीक

0 274

केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने और संभावना वाला राज्य है पटेल खेल स्टेडियम के सामने दशहरा ग्राउंड के नजदीक

स्थापित की गई रानी अवंतीबाई की प्रतिमा।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

 

रायसेन शहर के खेल स्टेडियम के सामने दशहरे मैदान के समीप केंद्रीय मंत्री व नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी पहलाद पटेल प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी दवारा वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का किया समारोह पूर्वक अनावरण लोधी समाजजनों भाजपाईयों ने पटेल स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

 

*का किया स्वागत सत्कार।*

इसके पूर्व लोधी समाजजनों ने केंद्रीय मंत्री पटेल स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी को पारंपरिक तरीके से पगड़ी पहनाई और शाॅल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया गरिमामय समारोह में रायसेन शहर के दशहरा मैदान पर 26 लख रुपए की लागत से स्थापित की गई वीरांगना रानी अवंतीबाई लोदी की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री व नरसिंहपुर के भाजपा उम्मीदवार पहलाद पटेल और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी दवारा किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनसभा में कहा की जनता के सुखों और उनके सम्मान के लिए रानी अवंतीबाई लोधी ने युदध किया और उसमें वे बलिदान हुई यह रानी अवन्तिबाई का इतिहास है जो भारतीय इतिहास के पन्ने में अंतीत है कार्यक्रम में नगर

 

*पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन भाजपा जिलाध्यक्ष *राकेश शर्मा जिला*

 

पंचायतResults यशवंत बब्लू मीणा लोधी समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह संदीप डोगरसिंह लोधी धीरन मंजू सिंह कुशवाह दीपेंद्र दीपूसिंह राजावत सांचेत के सरपंच। कल्याण सिंह लोधी भूपेंद्र सिंह वर्मा।डॉ राजेश लोधी शिक्षा बहादुर सिंह भदोरिया शिक्षक कल्याण सिंह लोधी वर्षा लोधी अशोक राठौर प्रकाश पटेल भानु प्रताप लोधी बबलू वर्मा डॉ,कुबेर लोधी तेजल सिंह भदोरिया मौजूद थे उनसे जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि एक केंन्द्रीय मंत्री को विधायक का चुनाव लड़ाया जाना किस तरह से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सुंदर संसाधनों और संभावना वाला राज्य है उन्होंने केंन्द्र से राज्य में आने के सवाल पर कहा कि पार्टी का फैसला मैन

प्रसन्नता के साथ स्वीकारा है ।मैं। विधायकी का चुनाव जीतकर विधानसभा भवन मप्र चुनकर पहुंचूंगा मुझे नरसिंहपुर की जनता पर पूरा यकीन भरोसा भी है यह विधायकी का चुनाव मैं नहीं लड रहा बल्कि वह का हरेक वोटर लड़ेगा। रानी अवन्तिबाई

 

प्रतिमा अनावरण के बाद केन्द्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने आयोजित

 

सभा में रानी अवंतीबाई की वीरगाथा सुनाते हुए कहा कि रानी अवंतीबाई ने परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्क्त दिलाने के लिए

युद्ध के मैदान बलिदान बलिदान दिया।1857 में भारत देश के स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि आज के प्ररिवेश में माता बहनों को परदे के पीछे रखना ठीक नहीं है क्येंकि150 वर्ष पहले मातृशक्ति वीरांगना अवंतीबाई ने देश के लिए बलिदान दिया था इतिहास उन्हीं का लिख जाता है जो मौत से भयभीत नहीं हुए और लालच में बिके नहीं केंद्रीय मंत्री ने प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी का आभार जनता वहीं मूर्तियो के इतिहास पर उन्होंने कहा कि महापुरुर्षो की

मूर्तियां हमारे लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं उन्होंने कहा कि हम जो जिम्मेदारी समाज से मिली है उसका निर्वहन करें मूल्यों की ताकत पर ही समाज मजबूत होगा ज्ञात हो कि रानी अवंती बाई

 

की प्रतिमा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की विधायक की निधि

 

से लगवाई गई इस पर नपा नए ने26 लख रुपए से निर्माण कराया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!