Breaking News in Primes

भरवारी नगर में 26.5 करोड़ से होगे विकास कार्य, बोर्ड की बैठक में खींचा खाका

0 20

News By-नितिन केसरवानी

शासन को भेजा प्रस्ताव, मुहर लगते ही शुरू होगे विकास कार्य

भरवारी/कौशाम्बी:  नगर पालिका परिषद भरवारी के ‘ आंबेडकर भवन’ में बृहस्पतिवार की शाम में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कविता पासी व अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने किया ।

नगर में विकास कार्यों का खाका खींचने के लिए आंबेडकर भवन के सभागार में नगर अध्यक्ष कविता पासी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई,बैठक में नगर अध्यक्ष कविता पासी की अध्यक्षता में नगर के विकास पर चर्चा व प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत लगभग 11.5 करोड व 15 वां वित्त योजना के अनतर्गत 12.00 करोड़ एवं पेयजल योजना के अन्तर्गत 03.00 करोड कुल 26.5 करोड़ रूपये की लागत से सभी पच्चीसों वार्डो में इंटरलाकिंग सड़क, सीसी रोड,नाला-नाली, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों,आंगनवाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प व ओपेन जिम सहित अन्य कई विकास कार्य कराये जाने हेतु बैठक में उपस्थित सभासदों ने अपनी सहमति प्रदान की । बोर्ड बैठक में मनोज सिंह अवर अभियंता, बबलू गौतम लेखा लिपिक, नूपुर अरोरा लिपिक, बृजेश कुमार मिश्रा जलकल सुपरवाईजर व सभासद नौरती देवी,सुषमा देवी, विकास बाबू सोनकर, विक्रम सिंह,राकेश कुमार,विजय सिंह,गुड्डी देवी,सुरेन्द्र सिंह,सादाब अहमद,शंकर लाल,पुष्पा देवी,मंजू देवी, मोहम्मद यासीन, मो० हुसैन एवं बागीशा केसरवानी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!