जिला अधिवक्ता संघ सीधी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न। पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश शासन चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा व गोपनीयता की शपथ।
जिला अधिवक्ता संघ सीधी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश शासन चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा व गोपनीयता की शपथ।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
9165539800
हाल ही में संपन्न हुए जिला अधिवक्ता संघ जिला सीधी चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
जिसका समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज 28 जनवरी 2026 दिन बुधवार को जिला न्यायालय प्रांगण में पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश शासन चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के मुख्य अतिथि व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
प्रयाग लाल दिनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि अजय सिंह राहुल द्वारा अध्यक्ष सहित निर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी को कर्तव्य निष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ
अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में सामिल सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
तदउपरांत निर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा कर्तव्य निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में जिला न्यायालय से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरु,अपर सत्र न्यायाधीश सीधी रविन्द्र कुमार शर्मा, रजिस्टार जिला न्यायालय सीधी सोनू जैन, मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी कपिल देव काछी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी मृदुल लटोरिया तथा जिले भर के सम्मानित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता तथा अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।