Breaking News in Primes

यूनियन बैंक की लापरवाही: चोपना के मुख्य बाजार में पार्किंग व्यवस्था न होने से अराजकता, दुर्घटना का निरंतर खतरा

0 113

यूनियन बैंक की लापरवाही: चोपना के मुख्य बाजार में पार्किंग व्यवस्था न होने से अराजकता, दुर्घटना का निरंतर खतरा

 

विवेकानंद बैरागी

 

चोपना / बैतूल । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जमीनी स्तर पर जन-विरोधी और लापरवाह नीतियों ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड की चोपना ग्राम पंचायत में सार्वजनिक जीवन को दूभर कर दिया है। बैंक प्रबंधन की अकर्मण्यता और उपेक्षा के चलते, बैंक की मुख्य सड़क पर स्थित शाखा में ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण ग्रामीणों और आने-जाने वाले लोगों को प्रतिदिन अकल्पनीय कष्ट झेलने पड़ रहे हैं। चोपना 26 गांवों का एक प्रमुख बाजार है, जहाँ यूनियन बैंक की यह शाखा संचालित है। बैंक प्रबंधन द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति शून्य जिम्मेदारी दिखाते हुए पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। नतीजतन, ग्राहकों के वाहन बैंक के सामने की मुख्य सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहते हैं। इस अराजकता के कारण दिनभर सड़क जाम का शिकार रहती है।

 

इस जाम की सबसे बड़ी मार स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों, रोजाना आने-जाने वाले वाहन चालकों और पैदल राहगीरों पर पड़ रही है। उन्हें प्रतिदिन लंबे समय तक फंसे रहने और भीड़-भाड़ के बीच सुरक्षित निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। गंभीर बात यह है कि यह अव्यवस्था दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पार्किंग के अभाव में बनी इस खतरनाक स्थिति के कारण आए दिन नजदीकी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने इस गंभीर मुद्दे की तरफ से आँखें मूंद रखी हैं। न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था की गई है और न ही इस दिशा में कोई ठोस पहल की गई है। बैंक की यह उदासीनता सवाल खड़ा करती है कि क्या एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी से इस कदर मुंह मोड़ सकता है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!