*जी सुब्बाराव लेक्चर श्रृंखला का आयोजन*
*विद्यार्थी समझेंगे जबलपुर का भू-विज्ञान* 
*जबलपुर।* शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भू- विज्ञान विभाग के द्वारा 27 जनवरी 2026 को जी सुब्बाराव लेक्चर श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत श्री नीतिश कुमार दत्ता पूर्व डायरेक्टर जनरल भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण एवं श्री सुमित कुमार मित्रा पूर्व डायरेक्टर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इन्होंने जियोलॉजिकल मेपिंग तकनीकों के बारे में विद्यार्थियों को फील्ड में किस प्रकार से मैपिंग की जाए, उसके बारे में समझाया गया। इसी श्रृंखला के अंतर्गत तीन दिवसीय फील्ड विजिट तिलवारा घाट लेमेटा एवं भेड़ाघाट का भ्रमण भी इनके द्वारा करवाया जाएगा। इस व्याख्यान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा सक्सेना, भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार देवलिया, भूविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय तिगनाथ, डॉ मीनाक्षी कपूर, डॉ सुनील नागे, डॉ अनिल कुमार नेमा, डॉ शांतिलाल भारतीय, डॉ ओपी साहू, डॉ रोहिणी सिंह, डॉ ईश्वर लाल डांगी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।