Breaking News in Primes

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आंनद नगर खण्डवा विद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0 6

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आंनद नगर खण्डवा विद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री तेजकरण जी पवार ने की कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय परिषर में अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।तत्पश्चात माँ सरस्वती की वंदना प्रार्थना की गई। अथितिद्वय का स्वागत किया गया।इसके बाद नन्हे नन्हे भैया बहिनों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत,भाषण व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इसके पश्चात श्री चंद्रशेखर जी मिश्रा के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत उदबोधन दिया गया। आदरणीय रविंद्र जी चांडक द्वारा अपने उद्बोधन में भैया बहिनो से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आप लोग किस्मत वाले हो कि आप स.शि.म.विद्यालय में अध्ययन कर रहे हो क्योंकि यहाँ पर ज्ञान के साथ संस्कार का भी ज्ञान दिया जाता है जो जीवन मे बहुत काम आता है तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री तेजकरण जी पवार ने भी अपना अध्यक्षीय उदबोधन दिया साथ ही प्राचार्य देवेंद्र जोशी एवं प्रधानाचार्य शालिनी चंदेल ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार सभी के समक्ष साझा किये।विद्यालय की प्रचार प्रमुख नेहा सज्जन ने बताया कि वर्गसह विद्यालय द्वारा निर्मित हस्तलिखित पत्रिका का अथितिद्वय द्वारा विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर श्री रवि जी चौरे समिति उपाध्यक्ष विद्यालय परिवार,भैया बहिन व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!