गणतंत्र दिवस 26 जनवरी आयोजन पर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ग्रामीण जनों की तालिया की गाड़ाहट*
*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*गणतंत्र दिवस 26 जनवरी आयोजन पर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ग्रामीण जनों की तालिया की गाड़ाहट*
झिरनिया पुराना बस स्टैंड रंगमंच पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया 77 वर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत एवं समस्त स्कूल के संस्कृतिक की कार्यक्रम को लेकर बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस भारत सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माला अर्पण करके एवं महात्मा गांधी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर पुजा अर्चना अर्पण किया गया देश का सम्मानित तिरंगा को सलामी देते हुए मंच पर आसीन अतिथियों ने सलामी दी एवं समस्त स्कूल के बच्चों ने भी तिरंगा का सम्मान करके उनको सलामी दे खालसा अकैडमी के बच्चों ने बांसुरी वादन का देश भक्ति गीत के धुन में कार्यक्रम आयोजित किया शासकीय कन्या हाई स्कूल सामूहिक गणगौर का नृत्य पेश किया आदिवासी आश्रम स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश के सम्मान में नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं इसी नृत्य को लेकर ग्रामीण जनों की तालिया गड़गड़ाहट की आवाज हुई भारत माता की जय कारे लगे
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रियाज ग्रुप ने नेवी अच्छी खासी प्रस्तुति दी मॉडल विद्यालय के बच्चों ने आयोजित कार्यक्रम में दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे हम इंडिया वाले इसी प्रस्तुति को लेकर अतिथियों ने सम्मान किया
पूर्व विधायक धूलसिंह डावर के द्वार ने मुख्यमंत्री की योजना का वाचन किया झिरनिया जनपद अध्यक्ष संगीता नार्वे ने कहा सभी बच्चों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस 77वे भारत का संविधान स्वरूप कहां सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा देश के आजादी में जो शहीद हुए उन लोगों को हमें याद करना चाहिए जैसे सुभाष चंद्र बोस भगतसिंह राजगुरु उन्होंने अंग्रेजी से पीछा छुड़वाया आजादी में अपने प्राण गवाएं, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिसोदिया जी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ उसे दिन तिरंगा को नीचे से ऊपर लेजाया जाता है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को तिरंगा झंडे को ऊपर से लहराया जाता है
जिला जनपद सदस्य जिंदरसिंह बडोले ने क्रांतिकारियों के बारे में बताया टंट्या मामा क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी विधि एवं देश आजाद के लिए भूमिका निभाई
पत्रकार राजू जाधव ने कहा 26 जनवरी भारत का महापर्व 26 तारीख 26 व दिन और 26वां वर्ष ऐसा कभी नहीं आएगा हमारा गौरवशाली दिन जो आज का दिन 2026 बड़े गौरव की बात है गर्व है हमें भारतवर्ष की जिसने संविधान रचाया नमन है उसे देशवासियों को जिसने भारतवर्ष में जन्म लिया ऐसे क्रांतिकारी को में नमन वंदन करता हूं
क्षेत्रीय के विधायक झूमा सोलंकी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर प्रत्येक बच्चों ने जो भाग लिया था उनको ₹500 रु का पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर झिरन्या सरपंच शर्मिला लखन मंडलोई उप सरपंच प्रेम नायक समाजिक वरिष्ठ रामसिंग नायक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिंह भाटिया, राधेश्याम पवार राजू परमार धर्म जैसवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित संचालन करता है की प्रवीण मालिया, कार्यक्रम का आभार दीपक गोसर ने माना
*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*