व्यापारी कल्याण संघ ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
घोड़ाडोंगरी :-व्यापारी कल्याण संघ द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया सभी व्यपारियो के द्वारा नगर के मालवीय भवन से वाहन रैली निकाली जिसमें नगर के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने वाहनों से उपस्थित हुए सभी व्यापारियों ने अपने वाहनों पर तिरंगा प्रतीक ध्वज लगाकर वाहन रैली में संगीतमय धुन पर राष्ट्रभक्ति गीतों पर लोगों ने जगह-जगह डांस भी किया और गणतंत्र दिवस की खुशी मनाई वाहन रैली नगर के सभी प्रमुख मार्ग से होती हुई मुख्य बस स्टैंड पहुंची जहां स्थानीय व्यापारियों द्वारा वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
व्यापारियों ने नगर के शहीद स्मारक पर पहुंचकर दीप प्रज्जित कर वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए इसके बाद वाहन रैली के साथ सभी मालवीय भवन पहुंची जहां संगठन के पदाधिकारी व अध्यक्ष सुनील शर्मा व सचिव संजय अग्रवाल साहित कार्यकारिणी सदस्यों ने द्वारा झंडा वंदन किया झंडा वंदन के उपरांत सभी व्यापारियों ने अपने-अपने विचार मंच से सभी के सामने रखें कार्यक्रम में व्यापारी संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष व संगठन संरक्षक तोशन गावंडे ने अपने उद्बोधन में व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा सामाजिक और जन सुविधाओं वाले कार्यों पर चर्चा की तात्कालिक व्यापारी कल्याण संघ पूर्व अध्यक्ष द्वारा मंच से बताया कि व्यापारी कल्याण संघ का स्थापना दिवस 9 फरवरी को मनाया जायेगा जिसमें सभी की सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की कार्यक्रम में उपस्थित उपाध्यक्ष सचिव सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन दिए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव संजय अग्रवाल द्वारा किया,
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी व्यापारियों ने अल्पाहार कर राष्ट्रीय पर्व की एक दूसरे को बधाइयां दी