शिक्षा के मंदिर में लहराया तिरंगा दिया राष्ट्र सेवा का संदेश। ——
आज दिनांक 26/01/2026 को ग्राम झोली 2, के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह बहुत हर्षोल्लास पूर्वक विद्यार्थीयों और ग्रामीणजनों ने मनाया।
सरपंच और ग्राम सचिव के उपस्थिति में विद्यार्थियों ने आकर्षणीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षकों एवं अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि इस दिन देश में संविधान लागू हुआ। फिर विद्यार्थियों को पारितोषिक और मिठाई बांटी गई।
तदोपरांत स्कूल के सामने से आने-जानेवाले को मिठाई बांटी गई और जिन बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहने थे, उनसे हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का आग्रह किया गया।
खुशी-खुशी लोगों ने इन पलों का आनन्द लेते हुए मिठाई ग्रहण किया।इस तरह –
गणतंत्र सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं,
बल्कि उस संकल्प की याद है,
जहाँ अधिकार कर्तव्यों से जुड़े
और आज़ादी ज़िम्मेदारी बनी।