माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, धामनोद में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और देशभक्ति के साथ संपन्न* *शिक्षा के मंदिरों में लहराया तिरंगा, संविधान व राष्ट्रसेवा का दिया गया संदेश*
लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
*माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, धामनोद में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और देशभक्ति के साथ संपन्न*
*शिक्षा के मंदिरों में लहराया तिरंगा, संविधान व राष्ट्रसेवा का दिया गया संदेश*
धामनोद माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, धामनोद में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान से संबद्ध सभी शैक्षणिक इकाइयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज के विधिवत पूजन एवं ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ किया गया। माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ. मनोज नाहर एवं डायरेक्टर रीना नाहर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के पश्चात परिसर “जय भारत” एवं “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर डॉ.नाहर ने अपने उद्बोधन में कहा कि *गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों की भी निरंतर स्मृति कराता है।* उन्होंने कहा कि *शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति से युक्त जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना है।*
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल सिद्धांतों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने आचरण में उतारते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएँ और भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।
डायरेक्टर, माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन श्रीमती रीना नाहर ने कहा, “हर छात्र के चेहरे पर दिखता गर्व और खुशी इस बात का प्रमाण है कि हमारे दिलों में तिरंगा हमेशा लहराता रहेगा।”दोनों ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निमार्ण में सक्रिय भागीदारी देने का आव्हान किया।
श्रीमान जितेन्द्र पाराशर, प्राचार्य, मां नर्मदा एकेडमी; डॉ. योगिता राठौर, प्राचार्या मां नर्मदा कॉलेज ऑफ एजुकेशन; और डॉ. प्रिया त्रिवेदी, प्राचार्य, मां नर्मदा महाविद्यालय, ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविता पाठ एवं प्रेरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा।
गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत भारत विकास परिषद, धामनोद के आह्वान पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा दोपहर 12:30 बजे सुन्दरेल फाटे से जनता जिनिंग परिसर, धामनोद तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए अनुशासित पंक्तियों में चलते विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों के माध्यम से नगरवासियों को राष्ट्रप्रेम, एकता एवं संवैधानिक मूल्यों का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों के बीच लड्डू वितरण किया गया, जिससे उत्सव का आनंद और भी मधुर हो गया। समारोह का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सशक्त भारत के निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।