सनसनीखेज ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़: बोरी मशीन का कहर, मासूम की दर्दनाक मौत! चांदु के हनुमान ढाना गांव में हुआ बड़ा हादसा
सनसनीखेज ब्रेकिंग न्यूज
ब्रेकिंग न्यूज़: बोरी मशीन का कहर, मासूम की दर्दनाक मौत!
चांदु के हनुमान ढाना गांव में हुआ बड़ा हादसा
भीमपुर।चाँदू– अभी-अभी एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। शहर के बाहरी इलाके में एक तेज रफ्तार बोरी मशीन ने सड़क किनारे खेल रहे एक नन्हे से बालक को बेरहमी से रौंद दिया। प्रियांश संदीप पंडौले करीब 3 साल का था।निवासी सियार अपने नाना नानी के घर आया था ।
चश्मदीदों के मुताबिक, मशीन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर मासूम को देख नहीं पाया और उसके ऊपर से मशीन चढ़ाते हुए फरार हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।
मुख्य बिंदु:
दिल दहला देने वाला हादसा: एक नन्हे मासूम की मौके पर ही मौत।
कातिल मशीन फरार: पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश में नाकेबंदी की।
लोगों का गुस्सा: स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर इंसाफ की मांग की।
प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहा है। क्या यह सिर्फ एक हादसा है या लापरवाही की पराकाष्ठा?
देखते रहिए ताज़ा अपडेट्स के लिए।
मौके पर पहुंची पुलिस और पंचनामा बनाकर बोरी मशीन झल्लार थाना लेकर जा रहे हैं। पीएम के लिए पुलिस ने ले गया ओर इसकी पूरी जानकारी कुछ टाइम में देते है ।हाकम सिंह,दिलीप टांडिलकर