Breaking News in Primes

धामनोद कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सफल आरटीओ शिविर

0 138

लोकेसन-धामनोद

 

धामनोद कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सफल आरटीओ शिविर

 

धामनोद।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय धामनोद में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जिला धार द्वारा एक विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

आयोजित शिविर में महाविद्यालय के कुल 63 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए, जिनमें 32 छात्र एवं 31 छात्राएं शामिल रहीं। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया, नियमों एवं आगे पक्का लाइसेंस बनवाने की जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एक माह बाद तथा छह माह के भीतर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय धार में उपस्थित होकर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की प्रतिनिधि सुश्री खुशी पारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज गति से बचने एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

शिविर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला धार से श्री मधुकर सिसोदिया, सुश्री खुशी पारिया, सुश्री दीप नंदनी बघेल, श्री प्रदीप सोलंकी एवं श्री प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती वीणा बरडे, समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं तथा श्री पलाश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। शिविर को विद्यार्थियों ने अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!