प्रेस क्लब धामनोद ने स्कूली बच्चों को बांटे जूते-मोजे
सेवा कार्य से बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, पंचायत प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
लोकेशन धामनोद
प्रेस क्लब धामनोद ने स्कूली बच्चों को बांटे जूते-मोजे
सेवा कार्य से बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, पंचायत प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
*धामनोद।* सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए प्रेस क्लब, धामनोद द्वारा नगर के टॉकीज पूरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को जूते एवं मोजे वितरित किए गए। इस सेवा कार्य से बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक नजर आई। नए जूते-मोजे पाकर बच्चों में खासा उल्लास देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब धामनोद के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष दीपेशसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, सदस्य सुनील उपाध्याय एवं तुशार शर्मा उपस्थित रहे। वहीं बिखरौन पंचायत के सरपंच दयाल स्वामी एवं उपसरपंच शिव पटेल भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर 46 बच्चों को जूते प्रेस क्लब, धामनोद की ओर से वितरित किए गए। वहीं सभी बच्चों के लिए मोजे पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच की ओर से भेंट किए गए। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में ऐसे सेवा कार्य प्रेरणादायी हैं।
इस दौरान संस्था प्रधानपाठिका श्रीमति रंजना गोयल ने कहा कि मैं एवं मेरे स्टाॅफ व सभी बच्चों की ओर से प्रेस क्लब, धामनोद के सभी सदस्यों एवं बिखरौन पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच का आभार मानते हुए कहा कि गरीब बच्चों की मूलभूत सुविधाओं को आवश्यक मानते हुए उन्हें सुविधा उपलब्ध करा कर समाज को आप लोगों ने जो संदेश दिया वह सराहनीय कदम है। आप सभी ऐसे ही पुनीत कार्य करते रहें यही हमारे विद्यायल की ओर से शुभकाना है।