Breaking News in Primes

मां नर्मदा एकेडमी धामनोद में ‘End of an Era – अंतः अस्ति प्रारम्भः’ थीम पर भावपूर्ण विदाई समारोह

0 124

लोकेशन धामनोद

 

मां नर्मदा एकेडमी धामनोद में ‘End of an Era – अंतः अस्ति प्रारम्भः’ थीम पर भावपूर्ण विदाई समारोह

 

धामनोद।

मां नर्मदा एकेडमी, धामनोद में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में ‘End of an Era – अंतः अस्ति प्रारम्भः’ (अंत में ही आरंभ निहित है) थीम पर भव्य एवं स्मरणीय विदाई समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण श्रद्धा, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

 

समारोह में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के मनोरंजन एवं सहभागिता हेतु विभिन्न रोचक गतिविधियाँ एवं खेल—बलून विद कप, पेपर डांस, ब्लाइंड फोल्ड नेल पॉलिश तथा बलून बैलेंस—आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

 

समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर डॉ. मनोज नाहर ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह विदाई किसी अंत का संकेत नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नई शुरुआत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यार्थियों ने विद्यालय से केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि अनुशासन, संस्कार और जीवन मूल्यों की अमूल्य पूंजी भी अर्जित की है, जो उन्हें जीवन पथ पर सदैव मार्गदर्शन प्रदान करेगी। उन्होंने आशा जताई कि विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगे।

 

संस्था के प्राचार्य जितेंद्र पाराशर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, निरंतर परिश्रम और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

 

इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में ‘मिस्टर फेयरवेल’ का खिताब हिमांशु हनोतिया एवं ‘मिस फेयरवेल’ का खिताब साक्षी साहू को प्रदान किया गया, जिन्हें उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया।

 

कार्यक्रम का सधे हुए एवं प्रभावी संचालन शिक्षक कपिल पटेल एवं शिक्षिका गरिमा तवर द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रवी जाट, लक्की जोशी, प्रेम मोरे, राजेश पाटीदार, गरिमा पवार एवं राखी पवार का विशेष योगदान रहा। समारोह का समापन आत्मीय आभार प्रदर्शन एवं विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!