तरंग का नेवी प्रशिक्षण में सफल होने पर आयोजित हुआ मानस पाठ व भंडारा।
सीधी/मझौली नगर परिषद क्षेत्र मझौली के वार्ड क्रमांक 6 निवासी तरंग सुपुत्र प्रमोद – अन्नपूर्णा द्विवेदी का चयन भारतीय नौ सेना में हाल ही में हुआ था जहां सफल प्रशिक्षण उपरांत अपने गृह ग्राम मझौली पहुंचे जिसकी खुशी में परिवार जनों एवं शुभचिंतकों द्वारा रैली निकाल कर खुशियां मनाई गई। वही मन्नत अनुसार मझौली क्षेत्र की कुलदेवी मंदिर मां मडफहा में अखंड रामचरितमानस पाठ आयोजित किया जाकर विशाल भंडारा संपन्न कराया गया। नौ सेना में चयनित होने एवं सफल प्रशिक्षण उपरांत गृह ग्राम पहुंचे तरंग का सांसद, विधायक के साथ क्षेत्र व जिले के अन्य कई संभ्रांत जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।