चंदवार देवी मंदिर प्रांगण खडौरा में हिंदू सम्मेलन, सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा आज।
सीधी/मझौली
हिंदू जागरण की दिशा में हिंदू समाज को नई ऊर्जा एवं चेतन प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन आज 24, जनवरी को मझौली क्षेत्र के चंदवार देवी मंदिर खडौरा “डांगा ” में आयोजित किया जा रहा है। हिंदू सनातन धर्म के समाजसेवी डॉ.प्रवेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 24 जनवरी 2026 को आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में सुबह 11 से दोपहर 1तक सुंदरकांड पाठ, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक मंचीय कार्यक्रम तथा दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारा संपन्न कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएगी और समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। इसलिए आप सपरिवार कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाए।