हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आंनद नगर खण्डवा विद्यालय में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया ।
हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आंनद नगर खण्डवा विद्यालय में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया ।
सभी ने माँ सरस्वती का पूजन किया। परिसर में हवन कुंड का निर्माण कर अभिभावक यजमानों के द्वारा पंडित जी के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन किया गया।पूरा विद्यालय परिसर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान हो रहा था।साथ ही नवीन प्रवेशी भैया बहिनों का स्लेट पर प्रणव अक्षर ॐ लिखवाकर उन्हें अक्षरी ज्ञान कराया गया।इसके पश्चात भैया बहिनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई साथ मे छोटी छोटी बहिने माँ सरस्वती जी की वेश भूषा में नजर आ रही थी।इस अवसर संस्था प्राचार्य श्री देवेंद्र जोशी,प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी चंदेल
सहित बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार,अभिभावक व भैया बहिन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की आरती व प्रसादी वितरण के साथ हुआ।