Breaking News in Primes

अधिवक्ता संघ मझौली का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ। सांसद डॉ राजेश मिश्रा,विधायक, कुंवर सिंह टेकाम एवं प्रधान  जिला ,सत्र न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे सामिल।

0 69

अधिवक्ता संघ मझौली का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ।

 

सांसद डॉ राजेश मिश्रा,विधायक, कुंवर सिंह टेकाम एवं प्रधान

जिला ,सत्र न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे सामिल।

 

सीधी/मझौली

 

हाल ही में संपन्न हुए अधिवक्ता संघ मझौली के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम अध्यक्ष, अखिलेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद बैस उपाध्यक्ष, श्याम कार्तिक पांडे सचिव, दुर्गेश कुमार द्विवेदी सह सचिव, तथा विपिन अर्पण तिवारी पुस्तकालय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए थे।

जिसका समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण एवं सम्मान कार्यक्रम अधिवक्ता संघ द्वारा नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 4 स्थित चंद्रोदय पैलेस में डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी प्रयाग लाल दिनकर के अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जहां

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मन्चासीन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं ने सामिल सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात

निर्वाचित अधिवक्ता संघ मझौली के पदाधिकारियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी प्रयाग लाल दिनकर के द्वारा कर्तव्य निष्ठा संप्रभुता गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष सुधीन्द्र शुक्ला स्वागत सम्मान स्वागत भाषण के माध्यम से नव निर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गौतम ने किया आभार सचिव श्याम कार्तिक पांडे द्वारा ज्ञापित किया गया। इस दौरान सामिल सभी अतिथियों, वरिष्ठ जनों,व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को साल, श्रीफल,व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया जाकर सुरूचि भोज्य कराया गया।

 

*एडीजे कोर्ट की रखीं गई मुख्य मांग*

नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ मझौली के अध्यक्ष एड. महेंद्र सिंह गौतम द्वारा जन हित को ध्यान में रखते हुए एडीजे कोर्ट की प्रमुखता मांग करते हुए कहा गया कि अपर सत्र न्यायाधीश आवास व न्यायालय भवन के आभाव के कारण एडीजे कोर्ट का संचालन नहीं हो सका है जिसे अतिशीघ्र चालू किया जाय साथ ही अधिवक्ता की बैठक व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई। अतिथियों द्वारा मांग को बार एसोसिएशन एवं सदन में रखने का आश्वासन दिया गया है।

 

*इनकी रही उपस्थिती*

 

कार्यक्रम में सीधी -सिगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम,प्रधान

जिला न्यायालय से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरु,अपर सत्र न्यायाधीश सीधी रविन्द्र कुमार शर्मा, रजिस्टार जिला न्यायालय सीधी सोनू जैन, मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी कपिल देव काछी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी मृदुल लटोरिया, मझौली सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, सुश्री रुचि परते, राजेश बंसल क्राइम रीडर,जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, पूर्व राजेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिन्तामन तिवारी,एड.भोला गुप्ता सीधी,कुशमी जनपद अध्यक्षा श्यामवती सिंह, मझौली सुनौना सिंह, नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष उदयभान यादव,पूर्व भाजपा जिला मंत्री वार्ड पार्षद लवकेश सिंह, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मझौली सतीश तिवारी, प्रदीप सिंह, महिला जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष जनपद कुशमी भूपाल सिंह, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली एडवोकेट प्रवीण तिवारी,खडौरा रामसजीवन कचेर आदि के साथ क्षेत्र के पत्रकार व लोग भारी संख्या में सामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!