Breaking News in Primes

सेठ मुरलीधर मानसिंगका हिन्दू बाल सेवा सदन शाला में मेघावी छात्र सम्मान समारोह

0 6

सेठ मुरलीधर मानसिंगका हिन्दू बाल सेवा सदन शाला में मेघावी छात्र सम्मान समारोह

 

खण्डया- राष्ट्रपति पुरस्कृत संस्था हिन्दू बाल सेवा सदन के सेठ मुरलीधर मानसिंगका हिन्दू बाल सेवा सदन हाईस्कूल में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कंचन तनवे ,अध्यक्षता महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर, पार्षद श्रीमती सीमा महेन्द्र यादव, पूर्व महापौर श्रीमती अणिमा उबेजा थी।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रजवलन से हुआ। प्रारंभमें अध्यक्षीय उद्बोधन अध्यक्ष विनय नेगी ने दिया।

 

अतिथियों द्वारा शाला के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने सत्र 2024-25 में शाला में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर ट्राफी एवं ड्रेस प्रदान कर सम्मान किया साथ ही शाला की अनेक गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर भी सम्मान किया गया ।

 

मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने कहा कि छोटे बच्चे गीली माटी की तरह होते है उन्हें शाला में शिक्षक ही आकार देते है और संस्कार तथा शिक्षा प्रदान कर आदर्श नागरिक बनाते है। आपने शाला के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने शाला की गतिविधियों के लिए होनहार बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि शाला ही संस्कार प्राप्त करने की प्रथम सी ढी होती है जहां से उनका भविष्य का निर्धारण होता है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर ने शाला के उत्कृष्ठ परिणाम को लेकर शाला के स्टाफ की सराहना की और बच्चों से आग्रह किया कि वे मन लगाकर पढाई करें। पार्षद सीमा महेन्द्र यादव ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा आवश्यक है। पूर्व महापौर श्रीमती अणिमा उबेजा ने छात्रोंके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विनय नेगी, सचिव सुनील बंसल, गुरमीतसिंह उबेजा, सुभाष खंडेलवाल, अनिल बाहेती, शैलेश पालीवाल ने किया। शाला का प्रगति प्रतिवेदन वाचन शाला प्राचार्य अक्षता शर्मा नेकिया।

 

इस मौके पर संस्था के गुरमीतसिंह उबेजा, भरत झवर, अखिलेश गुप्ता, सुभाष खंडेलवाल, गोविंद शर्मा, गांधीप्रसाद गदले, किरण भाई पटेल, शरद जैन, वीणा जैन, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित शिक्षिकाएं, छात्रों के माता-पिता उपस्थित थे ।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रतिक्षा वर्मा, प्राचार्य अक्षता शर्मा ने आभार सचिव सुनील बंसल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!