Breaking News in Primes

रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज टीम थाईलैंड का धामनोद रोटरी क्लब की ओर से एकेडमिया प्राइम स्कूल में भव्य स्वागत*

0 163

लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल

*रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज टीम थाईलैंड का धामनोद रोटरी क्लब की ओर से एकेडमिया प्राइम स्कूल में भव्य स्वागत*
——————————————
….मैत्री,सद्भावना के उद्देश्य के हुआ आगमन
——————————————-
धामनोद-रोटरी इंटरनेशनल के तत्वावधान में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज (RFE) टीम रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3330 थाईलैंड के 5 सदस्य 11 दिवसीय प्रवास पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के इंदौर पहुंचे। यहां से सदस्य मांडव होते हुए धामनोद आए।
5 सदस्यों की टीम ने थाईलैंड से आई आरएफई टीम में
रोटेरियन एंछली अमोर्नसिन, चारुवोन हौतावनिजा, अपोर्न नूहोंग, वीसुदा सांगखाकुन और रोटेरियन बॉब आर्टिस शामिल हैं।सभी के साथ रोटरी के आईपीडीजी इंदौर के रोटेरियन अनिश मलिक एवं रोटेरियन सिम्मी मलिक परिवार सहित साथ थे।यहां उनका स्वागत रोटरी क्लब ऑफ़ धामनोद एक्टिव अध्यक्ष विनोद डोंगले,सहायक मंडलाध्यक्ष मनीष छाबड़ा, डिस्ट्रिक्ट सदस्य विकास पटेल, अरविंद राठौड़ और राधेश्याम पाटीदार ने किया। जहाँ क्लब द्वारा प्रोजेक्ट विज़िट करवाई गई। जिसके बाद एकेडमिया प्राइम स्कूल में सभी पहुंचे जहां मधु डोंगले सहित स्कूल बच्चों ने स्वागत किया। यहां अतिथियों ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए रोटरी के इंटरेक्ट क्लब और रोटरी के बारे में बताया। बच्चों के साथ सबने बहुत मस्ती करी।मामले में साथ आए अनीश मलिक ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान कार्यक्रम भारत–थाईलैंड के बीच मैत्री, सद्भावना एवं वैश्विक रोटरी भावना को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से था। बताया कि टीम यहां से महेश्वर होकर वापस इंदौर जाएगी।वहीं आगे अपने प्रवास के दौरान आरएफई टीम
इंदौर,सोनकच्छ , भोपाल, सांची ,विदिशा, सागर, पन्ना खजुराहो
की यात्रा करेगी। जहाँ विभिन्न रोटरी क्लबों द्वारा स्वागत परियोजना भ्रमण एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!