शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा विधायक को ज्ञापन*
*शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा विधायक को ज्ञापन*
भैंसदेही। वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष देवेश आठवेंकर के नेतृत्व में क्षेत्रिय विधायक महेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी मद से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं स्तंभ बनाए जाने हेतु आदेश दिया गया था किंतु लगभग तीन से चार वर्ष बीत जाने पर भी शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा नहीं लगाई गई है गांधी स्तंभ तो बनाया गया है लेकिन उस पर ध्यान नहीं देने के कारण वह भी पूरा जर्जर हालत में हो चुका है उसके आसपास लगे जाली और स्तंभ भी टूटा पड़ा है।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नाम पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं और दूसरे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का स्तंभ जर्जर हालत में हो चुका है और उनकी प्रतिमा अभी तक लगाई नहीं गई है।
साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही का नामकरण कर क्रांतिवीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंग कोरकू रखा गया है तथा आदिवासी छात्र छात्राओं की मांग है कि महाविद्यालय परिसर में श्री गंजन सिंग कोरकू की प्रतिमा भी स्थापित किया जाए।
एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष देवेश आठवेंकर ने कहा कि लगातार कई वर्षों से हमारे द्वारा मांग की जा रही थी लेकिन उसे पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था, हमने क्षेत्रीय विधायक को गांधी स्तंभ की छतिग्रस्त स्तिथि दिखवाई हैं उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि मार्च माह में प्रतिमा लगवाई जाएंगी।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा अगर हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नही किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से छात्र नेता महेश चिल्हाटे,पंकज सलामे,संजू वर्ठी,अजय आठवेकर,संजय पासे,संदीप कास्दे,सुभाष आठवेकर,कुलदीप उईके,आशिक धुर्वे,रोहित भलावी,करण मरकाम,सुमित,आदर्श उईके,मनिकरण जावलकर सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।