Breaking News in Primes

पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

0 97

लोकेशन धार

 

 

*पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

 

बाग (धार): थाना बाग में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 027/2026 धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस के तहत पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता कुवरसिंह बघेल, जाति भीलाला, निवासी आसपुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी, अवैध हथियार, मारपीट एवं हत्या जैसे कुल पाँच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें थाना बाग में चार तथा थाना राजगढ़ में एक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 20 जनवरी 2026 को शाम लगभग 7:30 बजे आरोपी मुकेश ने अपने पिता कुवरसिंह से पैसे मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने गन्ना काटने में प्रयुक्त लोहे के धारदार पट्टे (पतरा) से अपने पिता पर हमला कर दिया। मारपीट में कुवरसिंह के सिर, कमर, हाथ, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटनास्थल को पानी से साफ किया तथा मृतक के शव को नहलाकर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बाग श्री कैलाश चौहान द्वारा टीम गठित कर आरोपी को दिनांक 22 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसडीओपी कुक्षी श्री मुनिल गुप्ता, थाना प्रभारी बाग श्री कैलाश चौहान, चौकी प्रभारी डहरी उप निरीक्षक जगदीश चौहान, सहायक उप निरीक्षक गौरेलाल शुक्ला, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक सोहनसिंह मंडलोई, आरक्षक प्रीतम आवास्या एवं आरक्षक ओमप्रकाश सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!