Breaking News in Primes

आदिवासी महिलाओं ने रोका जीतू पटवारी का काफिला, विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप

0 80

लोकेशन धामनोद

 

आदिवासी महिलाओं ने रोका जीतू पटवारी का काफिला, विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप

 

इंदौर से सेंधवा प्रवास के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का काफिला धार जिले के धामनोद बायपास स्थित पलास चौराहे पर उस समय रुक गया, जब एक आदिवासी परिवार की महिलाओं ने रो-रोकर न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर बीते दो वर्षों से उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का दबाव बना रहे हैं, जिस जमीन पर वे वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि विधायक के प्रभाव के चलते उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।

पीड़ितों की बात सुनने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मौके पर वीडियो रिकॉर्ड कर धार कलेक्टर को भेजा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

इस मामले का संबंध दो दिन पूर्व हुए एक भूमि विवाद से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें विधायक कालू सिंह ठाकुर के सिर में चोट आने के बाद उनके आवेदन पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा—

“एक आदिवासी परिवार मुझसे मिला, जिसकी जमीन पर भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने दादागिरी से कब्जा कर लिया है।

मैंने इसका वीडियो धार कलेक्टर को भेजा है और साफ कहा है—न्याय करो।

अगर जनप्रतिनिधि ही आदिवासियों की जमीन छीनेंगे, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

भाजपा में विधायक से लेकर मंत्री तक जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार में लगे हैं।

सरकार में रहते हुए गरीब महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कराना ही भाजपा का चाल-चरित्र है।”

पटवारी ने कहा कि यदि इसी तरह का मध्यप्रदेश बनाया जाएगा, तो राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!