बेहतर कार्यों के लिए सीएम ने जिस सरपंच को दिया था सम्मान , उस सरपंच पर पंचों और ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
देखिए 6 सदस्यीय टीम करेंगी खामला पंचायत की जांच
*बेहतर कार्यों के लिए सीएम ने जिस सरपंच को दिया था सम्मान , उस सरपंच पर पंचों और ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप*
*6 सदस्यीय टीम करेंगी खामला पंचायत की जांच*
भैंसदेही /ललित छत्रपाल :- कार्यालय जनपद पंचायत भैंसदेही सीईओ रितेश चौहान द्वारा जनपद से 6 सदस्यीय टीम को खामला पंचायत के सरपंच सचिव पर अनधिकृत रूप से राशि का आहरण करने एवं अन्य शिकायतों की जांच के लिए भैंसदेही जनपद के सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी , खण्ड पंचायत अधिकारी , कैलाश वास्केल उपंयत्री ,ब्लाक समन्वयक एसबीएम , ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो ग्राम पंचायत खामला की विभिन्न प्राप्त शिकायतो की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खामला के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत खामला की विभिन्न प्राप्त शिकायतो एवं सरपंच सचिव द्वारा अनाधिकृत राशि आहरण करने संबंधित जांच किये जाने का लेख किया गया है। जिन शिकायतो की जांच किये जाने हेतु उपरोक्तानुसार जांच दल गठित किया ,जिन शिकायत की जांच दल दिनांक 22/01/2026 को ग्राम पंचायत खामला में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत खामला की प्राप्त विभिन्न शिकायतो एवं निर्माण कार्यों की जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें। बता दे कि 16 मई 2025 को भोपाल में एक चैनल के कार्यक्रम उपस्थित स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खामला पंचायत के सरपंच संजू अंखडे को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया था, जिन पर अब कई तरह के भ्रष्टाचार एवं अनाधिकृत रूप से राशि आहरण करने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी जांच का जिम्मा 6 सदस्यीय टीम को सौंपा गया है, वही जानकारी में सामने आ रहा की पूर्व के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर जिला पंचायत से जवाब के लिए अंतिम पत्र जारी किया गया है,