जागरूकता का पाठ पढ़ाने स्कूल पहुंची मझौली विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम।
अपराधो से बचाव तथा मौलिक अधिकारों का स्कूली छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी।
जागरूकता का पाठ पढ़ाने स्कूल पहुंची मझौली विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम।
अपराधो से बचाव तथा मौलिक अधिकारों का स्कूली छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी।
सीधी/मझौली प्रधान जिला एवं संत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार नालसा आशा (जागरूकता समर्थन) सहायता और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया के प्रभावी कियान्वयन के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।यह जागरूक्ता कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 से 28 मार्च 2026 मनाया जाएगा। जिसके परिपालन में विगत 20 जनवरी 2026 को तहसील विधिक सेवा समिति मझौली की टीम अध्यक्ष सुश्री शिवागी सिंह परिहार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रूचि परते अन्य शिविल न्यायालय के कर्मचारियों व सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ शासकीय मॉडल स्कूल मझौली पहुंच शिविर के माध्यम से बच्चों को अपराधो से बचाव तथा मौलिक अधिकारों व नागरिकों के कर्तव्यों का स्कूली बच्चों को पाठ पढ़ाया जा कर जागरुक किया गया। जहां गुडटच एवं बेड चट, साइबर क्राइम, पास्को चाइल्ड मैरिज एक्ट, अपराधों, मौलिकअधिकार एवं कर्तव्य से संबंधित विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग ले अपराधों एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी से अवगत हुए इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व अधिवक्ता शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाते देखे गए।