Breaking News in Primes

बैरेसिया में शासकीय स्कूल–कॉलेजों की बदहाली पर NSUI का प्रदर्शन एवं अल्टीमेटम

0 2

बैरेसिया में शासकीय स्कूल–कॉलेजों की बदहाली पर NSUI का प्रदर्शन एवं अल्टीमेटम

राहुल गोस्वामी नजीराबाद

 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) बैरेसिया ब्लॉक ने क्षेत्र के शासकीय स्कूलों एवं शासकीय महाविद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल के नाम बुधवार को तहसीलदार बैरसिया दिलीप चौरसिया को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने शैक्षणिक व बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी पर नाराज़गी जताते हुए 15 दिन के भीतर ठोस कार्रवाई की मांग की है।

NSUI के अनुसार शासकीय संदीपनी विद्यालय (CM RISE) सहित कई शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है या बेहद अपर्याप्त है। पुस्तकालयों में पुस्तकों की कमी, गेट पर ताले लगे होने तथा अध्ययन के लिए उचित व्यवस्था न होने से छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में पुस्तकालय तुरंत शुरू कर पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।


इसके साथ ही NSUI ने स्वच्छता व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप है कि कई स्कूलों और महाविद्यालयों के परिसरों एवं शौचालयों की साफ-सफाई बेहद खराब स्थिति में है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। संगठन ने सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की मांग की है।संदीपनी विद्यालय बैरसिया के सामने मैन गेट पर बाहर मांस तंबाकू नसे की जो दुकानें लगी हे उन्हें तत्काल हटवाई जाए।

NSUI बैरेसिया ब्लॉक अध्यक्ष राज मेहर ने चेतावनी दी हे कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन छात्रों के हित में तहसील कार्यालय के सामने विशाल और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।


संगठन ने प्रशासन से छात्रों के भविष्य से जुड़े इन गंभीर मुद्दों पर शीघ्र ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।
इस अवसर पर लाइक खान सोनू गुर्जर उदय राजपूत उत्तम गुर्जर बिट्टू मेहर सलमान खान सहित बड़ी संख्या में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!