26 जनवरी पर मध्यप्रदेश के जिलों में मंत्री और अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण
राज्यपाल भोपाल, मुख्यमंत्री उज्जैन और विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
26 जनवरी पर मध्यप्रदेश के जिलों में मंत्री और अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण
राज्यपाल भोपाल, मुख्यमंत्री उज्जैन और विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
भोपाल।मध्यप्रदेश में 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले समारोहों में माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्री एवं राज्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
राज्य शासन के निर्णय अनुसार राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित होगा, जहाँ माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण पढ़ेंगे मुख्यमंत्री का संदेश उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण,कलेक्टरों को निर्देश जारी जारी आदेश में बताया गया है कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर जिले में ध्वज फहराएंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके अलावा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण एवं राज्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
देखिए लिस्ट



