ब्रेकिंग बैतूल//एमपी के बैतूल जिले की भैंसदेही से बड़ी खबर
भैंसदेही / ललित छत्रपाल :-
– प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की वेन और तुफान कार की जोरदार टक्कर,,एक बच्चे की मौत
भैंसदेही गुदगांव रोड़ गैस गोदाम के पास भीषण सड़क हादसा एक दर्जन से अधिक बच्चे गम्भीर घायल
राजनी ठेमगांव गुदगांव के बच्चे वेन में थे सवार
वैदिका स्कूल की वेन और तुफान कार में हुई जोरदार टक्कर
कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चे थे सवार
सभी घायल बच्चों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
एक बच्चे ने तोडा दम ,,बाकी गम्भीर घायल जिनका इलाज मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, बताया जा रहा है लगभग 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, मौके पुलिस राजस्व की टीम मौजूद , जांच में जुटी पुलिस
भैंसदेही थाना क्षेत्र का मामला