श्री गुरव समाज पंचायत पश्चिम क्षेत्र दादाजी वार्ड, खंडवा द्वारा हल्दी–कुमकुम कार्यक्रम आयोजित
श्री गुरव समाज पंचायत पश्चिम क्षेत्र दादाजी वार्ड, खंडवा द्वारा महिलाओं के लिए पारंपरिक हल्दी–कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को हल्दी–कुमकुम लगाकर सौहार्द, सम्मान और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया तथा नवविवाहित एवं युवा महिलाओं का भी आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक भजनों, मंगल गीतों और सांस्कृतिक संवाद के माध्यम से सामाजिक एकता को और सुदृढ़ किया गया।
आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को आपस में जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए प्रसादी का वितरण किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्री गुरव समाज पंचायत के पदाधिकारी, वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं।