*मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार ने की बैठक* 
रिपोर्टर ओम सोनी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश में चलाएं जा रहे मनेरगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत भवानीमंडी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार के द्वारा पगारिया मंडल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों कि बैठक ली गई।
जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवादल के अख्तर अली ने बताया कि
बैठक में परमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो नरेगा में बदलाव किया गया है उस से सीधे सीधे गरीब परिवारों पर रोजगार के लिए संकट बढ़ेगा पहले नरेगा में हर परिवार को न्युनतम सौ दिनों कि गारंटी थी हर गांव में काम की कानूनी गारंटी मिलती थी बैठक में नरेगा में बदलाव को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग कि जाएंगी इसको लेकर बैठक में मौजूद सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए
केंद्र सरकार द्वारा जो बदलाव किए गये उस से राज्य सरकार पर भार पड़ेगा वहीं ग्राम पंचायत की शक्तियां भी ठेकेदारों को सोपी जा रही है एसी आदि कई कठिनाईया इस बदलाव से आएगी।
नरेगा में बदलाव को लेकर किसानों में काफी रोष है
बैठक में कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ में मिश्रोली मंडल और पगारिया मंडल में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। बैठक में उपस्थित आवर मंडल अध्यक्ष संजय जैन, पगारिया एस सी मंडल अध्यक्ष कालुराम वर्मा, मिश्रोली एस सी मंडल अध्यक्ष राहुल मेहर, नगर अध्यक्ष महेन्द्र बसेर, जी एस एस अध्यक्ष सरदार सिंह, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ डा चैन सिंह, आवर नगर अध्यक्ष मतिउल्ला ख़ान, ब्लाक सचिव इसराइल मंसूरी, बने सिंह, श्याम सिंह, कमल सिंह, पगारिया सरपंच अमर सिंह, मदन सिंह जाजनी, महेन्द्र सिंह, सुरेश राठौड़, ईश्वर सिंह, सीताराम, गंगा राम मेहर, रमेश मेघवाल, रमेश मेघवाल मरूखेडी, कैलाश मेघवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*फोटो :~ बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता एवं नियुक्तिपत्र लेते पदाधिकारी*