Breaking News in Primes

अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 11 किलो 420 ग्राम अवैध मादक डोडा चुरा के साथ 2 महिलाएं पुलिस गिरफ्त में* 

0 41

*अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 11 किलो 420 ग्राम अवैध मादक डोडा चुरा के साथ 2 महिलाएं पुलिस गिरफ्त में*

*रिपोर्टर ओम सोनी*

अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ रोकथाम और कार्यवाही को लेकर भवानीमंडी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है

इसी में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ 02 महिला मुलजिमा मनजीत कौर,सीमन जीत कौर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो 420 ग्राम अवैध मादक डोडा चुरा जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर हुई कार्यवाही में सत्यव्रत आर्य आरक्षक आर.पी.एफ. रामगंजमंडी का सराहनीय सहयोग रहा है।

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान मे अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर जिले के सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर अपराधियों की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 02 महिला मुलजिम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11किलाे 420 ग्राम डोडा चुरा को जप्त करने में सफलता मिली है।

*घटना विवरणः-* 19 जनवरी को प्रमोद कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी मय जाप्ता द्वारा अवैध कार्यों की चैकिंग व रोकथाम को लेकर गश्त के दौरान श्रीछतरपुरा थाना भवानीमंडी से महिला 01मनजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह 02 नजीत कौर पत्नी टेहल सिंह को डिटेन कर डिटेनशुदा महिला की हमराह महिला पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी पर उनके पास से 11 किलाे 420 ग्राम डोडा चुरा को जप्त कर महिला मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया।

*कार्यवाही पुलिसः-*

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आर.पी.एस.वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्गदर्शन तथा प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी के नेतृत्व मे थाना भवानीमंडी पर गठित विशेष टीम द्वारा असूचना संकलन एवं मुखबीरान की सूचना पर एवं सत्यव्रत आर्य आर.पी.एफ. रामगंजमंडी के सहयोग सें गश्त के दौरान श्रीछतरपुरा थाना भवानीमण्डी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए महिला 01 मनजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह 02 मनजीत कौर पत्नी टेहल सिंह को गिरफ्तार करते हुए महिला मुलजिम के कब्जे 11 किलाे 420 ग्राम डोडा चुरा को जप्त किया गया।

*नाम पत्ता गिरफ्तार शुदा :-* 01.मनजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह राय उम्र-40 साल निवासी शेरपुर ताइबान पुलिस थाना धर्मकोट जिला मोगा (पंजाब)

02.मनजीत कौर पत्नी टेहल सिंह जाति राय उम्र-44 साल निवासी शेरपुर ताइबान पुलिस थाना धर्मकोट जिला मोगा (पंजाब) पुलिस *थाना भवानीमण्डी टीम विवरणः*

प्रमोद कुमार पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमण्डी, श्रीमति सुगन मेहर सउनि पुलिस थाना भवानीमण्डी सत्यव्रत आर्य आरक्षक आर.पी.एफ. रामगंजमंडी

आरक्षकगण महेश कुमार, हरिराम, दिनेश कुमार एवं श्रीमती मिनता महिला आरक्षक का टीम में सराहनीय योगदान रहा।

*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में मुलजिमा महिलाएं*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!