Breaking News in Primes

खरगोन जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई – सचिन रंधावा

0 192

*झिरन्या। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

खरगोन जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई – सचिन रंधावा

 

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद् छात्र प्रभाग जिला खरगोन के जिला अध्यक्ष सचिन रंधावा ने कहा कि जिले के झिरन्या, भगवानपुरा ब्लॉक सहित पूरे खरगोन जिले में शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। आदिवासी छात्रावासों में अस्वच्छ भोजन, पानी व मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। विगत कुछ माह पूर्व झिरन्या के आभापुरी हॉस्टल की छात्राएं मजबूर होकर अपनी समस्याएं लेकर पैदल जिला मुख्यालय की ओर निकल पड़ी थी

 

वहीं कई गांवों में स्कूल भवन नहीं हैं, कहीं शिक्षकों की भारी कमी है तो कई विद्यालय जर्जर अवस्था में संचालित हो रहे हैं, जहां बच्चों की जान को खतरा बना रहता है। बारिश के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है।

 

जिला अध्यक्ष ने बताया कि इन समस्याओं से पूर्व में भी सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। यदि समय रहते शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

 

— मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद्

छात्र प्रभाग, जिला खरगोन

 

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!