Breaking News in Primes

धामनोद में खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*

0 169

लोकेशन धामनोद

 

संवाददाता मोनू पटेल

 

*धामनोद में खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*

 

धामनोद नगर में खेल भावना, आपसी भाईचारे एवं युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से धामनोद सुपर किंग्स (DSK) के तत्वावधान में एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की शुरुआत देवी जी मंदिर से होकर नगर भ्रमण करते हुए धामनोद कैफ़े, महेश्वर रोड तक की गई।

 

इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों की भागीदारी रहेगी, जिनका विवरण इस प्रकार है—

1. Eagle Riders

कप्तान – ऋषभ पाटीदार

प्रायोजक – कन्हैया कुमावत

2. Swaraj Ki Seena

कप्तान – सुनील चौहान

प्रायोजक – शैलेन्द्र पटेल

3. Sikh Regiment

कप्तान – विनोद पाटीदार

प्रायोजक – लकी भैया

4. Karma Lions

कप्तान – धर्मेन्द्र कर्मा

प्रायोजक – पप्पू कर्मा

 

इस सत्र में धामनोद सुपर किंग्स द्वारा खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया को नए और आधुनिक तरीके से अपनाया गया है। आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें चारों टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति एवं युद्ध नीति के अनुसार खिलाड़ियों का चयन कर अपनी टीमें गठित कीं।

 

यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे से, DSK मैदान, शासकीय महाविद्यालय, धामनोद में खेली जाएगी।

 

यह उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी निरंतर भाग लेकर युवाओं को प्रेरित करते आ रहे हैं तथा खेल संस्कृति को जीवित बनाए हुए हैं। आयोजन समिति का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!