Breaking News in Primes

बिना नंबर प्लेट की बाइक से खुला चोरी का राज, डुण्डासिवनी पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिलें की बरामद

0 67

*बिना नंबर प्लेट की बाइक से खुला चोरी का राज, डुण्डासिवनी पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिलें की बरामद*

 

लोकेशन — डुण्डासिवनी / सिवनी

संवाददाता – मोहित यादव

जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी

*9584667143*

 

सिवनी।सामान्य पुलिस चेकिंग के दौरान की गई सतर्क कार्रवाई ने एक बड़े खुलासे को अंजाम दे दिया। डुण्डासिवनी थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका, तो यह मामूली कार्रवाई चोरी की दो मोटरसाइकिलों के खुलासे में बदल गई।घटना 19 जनवरी 2026 की है,डुण्डासिवनी पुलिस द्वारा नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे युवक को रोककर जब उससे वाहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। युवक की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस को शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गई।पूछताछ में युवक ने चोरी की मोटरसाइकिलें रखने की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 02 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

*गिरफ्तार आरोपी की पहचान*- वंशज (उम्र 23 वर्ष), निवासी कटंगी नाका, थाना कोतवाली के रूप में हुई है।

 

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के सख्त निर्देशों में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा के निर्देशन एवं सीएसपी सिवनी श्रीमती श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्रवाई में डूडासिवनी थाना प्रभारी चैनसिंह उइके, उप निरीक्षक निसार खान सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी अकेले इस वारदात में शामिल था या किसी बड़े बाइक चोर गिरोह से उसका संबंध है, मामले की विवेचना जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!