रीवा ने 87रन से अनिल कप के तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल कर मझौली को किया बाहर* *द्वय जिला पंचायत की अध्यक्षो सीधी -सिंगरौली के उपस्थिति मे खेला गया तीसरा मुकाबला*
*रीवा ने 87रन से अनिल कप के तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल कर मझौली को किया बाहर*
*द्वय जिला पंचायत की अध्यक्षो सीधी -सिंगरौली के उपस्थिति मे खेला गया तीसरा मुकाबला*
*आज 20 जनवरी को रायपुर (छत्तीसगढ़) व उमरिया (शहडोल) के बीच खेला गया चौथ दिन का मैच*
सीधी/मझौली
शहीद अनिल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच विगत 19 जनवरी को मेजबान टीम मझौली बनाम रीवा के मध्य
द्वय जिला पंचायत अध्यक्षो सीधी मंजू रामजी सिंह एवं जिला पंचायत सिंगरौली सुश्री सोनम सिंह के मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य वन समिति सभापति जिला पंचायत सीधी कृष्णलाल छोटू पयासी के अध्यक्षता में खेला गया जिसमें रीवा ने शानदार 87 रन से जीत हासिल कर मझौली को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया वहीं रीवा की जीत से धनपुरी भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी।
तीसरे दिन के मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता उमेश पांडेय, डॉक्टर मनोज कोल मंचासीन रहे।वहीं दर्शक दीर्घा में प्रमुख रूप से बृजेन्द्र सिंह, मनभरन सिंह, राजकुमार तिवारी,नागेंद्र सिंह (कन्हाई), लवकेश सिंह,संजीव सिंह संजू,सुनील सिंह,प्रदीप सिंह,अजय तोमर,अरुण सिंह, अजय सिंह छोटू,ललन सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यहां पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।एवं अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।टॉस रीवा के कप्तान अतुल ने जीत कर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओव्हर में पाँच विकेट पर 241 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमे प्रिंस ने 53 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं हरीस ने 36 व अतुल एवं ऋषभ ने 32-32 रनों की पारी खेली।मझौली की तरफ से बॉलिंग में ऋतिक पाण्डेय ने 2 व रोहित एवं ऋतिक शर्मा को 1-1 विकेट मिला जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
बाद में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझौली की पूरी टीम 19 ओव्हर में 154 रनों पर सिमट गई व उसे 87 रनों की हार झेलनी पड़ी।मैच मे रीवा टीम के खिलाड़ी प्रिंस को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने 84 रनों की तेज पारी के साथ तीन ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिया।एम्पायर की भूमिका संजय तोमर,सुधीर सिंह ,मैच की रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता, स्कोरर अर्जुन सिंह लाला व शिवराज रावत , आनलाईन स्कोरिंग की कार्तिकेय सिंह।कमेंटेटर व उद्घोषक की देवेंद्र सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह व युवराज सिंह द्वारा निभाई गई।आज 20 जनवरी का चौथा मैच उमरिया (शहडोल)व रायपुर (छत्तीसगढ़ )के बीच पूर्व निर्धारित समय सुबह 11 बजे से संभवतः प्राशासनिक अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में खेला जायेगा।