बदनावर में पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नक्शा सुधार के बदले 50 हजार की मांग, लोकायुक्त इंदौर ने किया ट्रैप
बदनावर में पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नक्शा सुधार के बदले 50 हजार की मांग, लोकायुक्त इंदौर ने किया ट्रैप
धार::तहसील बदनावर, जिला धार में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुनील बेनल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक नारायण सिंह पिता स्वर्गीय बापूसिंह परिहार (उम्र 60 वर्ष) निवासी ग्राम भीमपुरा, तहसील बदनावर, जिला धार, पेशे से कृषक हैं। उनकी ग्राम भीमपुरा में पुस्तैनी कृषि भूमि है, जिसका मौका कब्जा अनुसार नक्शा प्रदर्शित नहीं हो रहा था। इस त्रुटि को दुरुस्त कराने हेतु आवेदक ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एसडीएम कार्यालय बदनावर में आवेदन प्रस्तुत किया था, किंतु लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद आवेदक जब पटवारी हल्का नंबर 47 (नया-75), वनवासा के पटवारी सुनील बेनल से मिला, तो पटवारी ने नक्शा सुधार संबंधी फाइल एसडीएम कार्यालय भिजवाने के एवज 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परेशान होकर आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त), इंदौर को की।
शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर दिनांक 19 जनवरी 2026 को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया। तय योजना के अनुसार आरोपी पटवारी सुनील बेनल को आवेदक से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
आरोपी का विवरण
नाम: सुनील बेनल
पिता का नाम: फूलसिंह बेनल
उम्र: 46 वर्ष
पद: पटवारी
पदस्थापना: हल्का नंबर 47 (नया-75), वनवासा
कार्यालय: नायब तहसीलदार, टप्पा छोटा नागदा, तहसील बदनावर
निवासी: सरस्वती कॉलोनी, पेटलावद रोड, थाना बदनावर, जिला धार
ट्रैप दल में शामिल अधिकारी
कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, चालक शेरसिंह ठाकुर एवं आरक्षक कृष्णा अहिरवार शामिल रहे।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।