*डिटेनशुदा महिला से किया 9 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ दौड़ा चूरा जब्त* 
*रिपोर्टर ओम सोनी*
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जानकारी में बताया गया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही को लेकर निर्देश दिए गए है इसी में थाना भवानीमंडी पर टीम का गठन कर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ को लेकर कार्यवाही में दल को 9 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ के साथ महिला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
18 जनवरी को थाना प्रभारी भवानीमंडी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान एवं गश्त के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास पीली कोठी से एक महिला को डिटेन कर उस महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 9 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर महिला को गिरफ्तार करने में दल को सफलता मिली। महिला के खिलाफ एडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया गया।
*गिरफ्तार महिला* मंजू उर्फ प्रीति पति भग्गा 35 साल निवासी वार्ड 09 नीडे गुरुद्वारा शास्त्री नगर जगराओं पुलिस थाना जगराओं जिला लुधियाना पंजाब
गिरफ्तार महिला का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड थाना मिश्रोली पर एडीपीसी एक्ट में पंजीबद्ध है।
*फोटो : पुलिस की गिरफ्त में महिला अवैध मादक पदार्थ के साथ*