Breaking News in Primes

सांवेर विधानसभा में अखिल भारतीय बलाई महासंघ की नई नियुक्ति

सांवेर विधानसभा में अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार नव नियुक्ति सांवेर तहसील अध्यक्ष निलेश परमार

0 21

सांवेर विधानसभा में अखिल भारतीय बलाई महासंघ की नई नियुक्ति

 

सांवेर विधानसभा में अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार नव नियुक्ति सांवेर तहसील अध्यक्ष निलेश परमार

 

इंदौर । सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई नियुक्ति की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की स्वीकृति से निलेश परमार को सांवेर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 

यह नियुक्ति निमाड़ प्रभारी संतोष अलोने के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी संजय सोलंकी और दीपक सोलंकी की विशेष उपस्थिति रही। नियुक्ति अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।

 

इस मौके पर पार्षद वार्ड क्रमांक 35 राकेश सोलंकी, समाजसेवी आकाश परमार, श्री कृष्ण मालवीय, राकेश मालवीय (पेंटर), कपिल खकरे, रितेश देवड़ा, रविंद्र बीजोन, हर्ष विजयवर्गीय, कमल चौहान, रोहित परमार और अमित खाकरे सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

 

निलेश परमार ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के उत्थान, संगठन विस्तार और युवाओं को जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उपस्थित पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सांवेर तहसील में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!