*शहीद अनिल कप सीजन 09 के दूसरे मुकाबले में धनपुरी जीत।*
*धनपुरी और मझौली के बीच पत्रकारो के विशेष उपस्थिति में खेला गया आज का यह मैच।*
सीधी/मझौली
शहीद अनिल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज 18 जनवरी को मेजबान टीम मझौली व धनपुरी के बीच खेला गया जिसमें धनपुरी ने यह मैच तीन विकेट से जीत कर टूर्नामेंट में अपना स्थान बरकरार रखा।
आज दूसरे दिन के मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार राजकुमार तिवारी रहे जबकि अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई मझौली के अध्यक्ष अरविंद सिंह परिहार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ज्योति प्रकाश नामदेव,अयोध्या सिंह सेवा निवृत्ति शिक्षक,प्रदीप सिंह पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ,वीरेंद्र सिंह एडवोकेट,अखिलेश जायसवाल एडवोकेट एवं सरपंच डांगा, एडवोकेट अखिलेश द्विवेदी, कमलेश पांडे,पत्रकार संघ से पंकज सिंह पत्रिका ,शैलेंद्र दाहिया देशबन्धु,पंकज सिंह सोनू दैनिक उज्जवल, रामेश्वर द्विवेदी प्राइम्स टीवी मंचासीन रहे।वहीं दर्शक दीर्घा में प्रमुख रूप से समाजसेवी व्यंकट रमण सिंह, नागेन्द्र सिंह कन्हाई,अजय तोमर,लवकेश सिंह गहरवार,संजीव सिंह संजू, सुनील सिंह,प्रदीप सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मैच का शुभारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।एवं अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।टॉस मझौली के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया लेकिन धनपुरी टीम की कसी हुई गेंदवाजी के आगे मझौली की पूरी टीम 17 ओवर में 82 रनों पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई।मझौली की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन अंकित शुक्ला ने बनाया जबकि निशांत सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया बाकी के बल्लेवाजों ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।धनपुरी की तरफ से नीरज ने चार विकेट लिया वहीं आदित्य व मोहित 2–2 विकेट लिए एवं मोंटी व सचिन को एक-एक विकेट मिले।
बाद में धनपुरी की टीम 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और बड़े आसानी के साथ 10.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर कर तीन विकेट से जीत हासिल कर लिया।धनपुरी की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन मोहित पटेल ने बनाया जब की सूरज भंडारी ने 13 बनाए।मझौली टीम के निशांत सिंह ने 5 विकेट लिया जबकि नीलेश व राहुल को एक-एक विकेट मिले।मैच मे धनपुरी टीम के खिलाड़ी नीरज मिश्रा को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने चार ओवर में एक मेडन ओवर के साथ 20 रन देकर चार विकेट लिया व बैटिंग में 8 रन बनाए।एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह रहे वहीं रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता रहे।स्कोरर टीम में कार्तिकेय सिंह ऑनलाइन स्कोरर,अर्जुन सिंह व शिवराज रावत मेंन स्कोरर रहे।कमेंटेटर व उद्घोषक देवेंद्र सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह व युवराज सिंह रहे।कल का मैच रीवा व मझौली के बीच खेला जायेगा।