*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*28 एवं 29 जनवरी को इंदौर में आयोजित होंगी मध्य प्रदेश ज्ञान सभा 2026*
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सह संयोजक और शिक्षा से आत्मनिर्भरता भारत के राष्ट्रीय संयोजक और शिक्षाविद ओमप्रकाश जी शर्मा के प्रेरणा और मार्गदर्शन से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के प्राचार्य जी एस चौहान जी की उपस्थिति में ज्ञान सभा 2026 इंदौर में 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित होने के निमित्त शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली मालवा प्रांत के प्रांत संयोजक (शोध प्रकल्प) डॉ सुनील जी मोरे द्वारा 17 जनवरी को खरगोन प्रवास कर बैठके आयोजित की गई । बैठक में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली मालवा प्रांत खरगोन के जिला संयोजक डॉ तुषार जाधव जिला सह संयोजक डॉ सोनिका चौहान न्यास के कार्यकर्ता डॉ छत्रपाल सिंह जी चौहान उपस्थित थे।
डॉ सुनील जी मोरे ने प्रवास के दौरान बताया कि खरगोन जिले की विभिन्न संस्थाओं में संपर्क कर इन संस्था में ज्ञान सभा में उपस्थित होने तथा अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए आग्रह किया गया जिसे सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सलेंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन अभ्युदय यूनिवर्सिटी खरगोन क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन रूखमणि बी एड कॉलेज खरगोन आदित्य विद्या विहार हाई सेकेंडरी स्कूल खरगोन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खरगोन में ज्ञान सभा इंदौर के निमित्त बैठक कर सार्थक विमर्श किया गया।
ओमप्रकाश जी शर्मा ने
बताया कि देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलना होगा उन्होंने मध्य प्रदेश ज्ञान सभा 2026 में उपस्थित होने के लिए शिक्षाविदों शिक्षकों एवं शोधार्थियों न्यास के कार्यकर्ता से आह्वान किया ज्ञान सभा में सम्मिलित होने के पूर्व किसी भी एक जिले में प्रवास किया जाना चाहिए और वहां बैठक लेकर अपने कार्यकर्ता तैयार कर ज्ञान सभा का पंजीयन करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश ज्ञान सभा 2026 नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए मिल का पत्थर साबित होंगी। हमें यह देखना होगा कि हम किस प्रकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभा सकते है ।
ओमप्रकाश जी शर्मा ने शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देखा है जिसे साकार करने के लिए शिक्षाविदों को एक जाजम पर लाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। इस ज्ञान सभा में पूरे मध्य प्रदेश के प्रांत मालवा प्रांत महाकौशल प्रांत छत्तीसगढ़ प्रांत के समस्त शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय पदाधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रांत के संचालक संचालक विषय के जिला संयोजक समस्त कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद सम्मिलित होंगे।
शर्मा ने कहा कि अपनी अपनी संस्थाओ में किए गए नवाचार नवीन प्रयोग एवं उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु चयनित प्रयोगात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। अतः इच्छुक संस्थाएँ अपने प्रयोगात्मक कार्यों की प्रविष्टि समय-सीमा के भीतर भेजें, जिससे प्रदर्शनी हेतु स्थान की समुचित व्यवस्था की जा सके। ज्ञान सभा में लेख एवं शोध-पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे यह कार्यशाला विद्यालयीन शिक्षा एवं महाविद्यालयीन शिक्षा हेतु अलग-अलग दिनों में आयोजित की जा रही हैं इस कार्यक्रम में एकल-उपयोग प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त रखा गया है ।
शर्मा ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश ज्ञान सभा का आयोजन इंदौर में होगा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर मध्य प्रदेश ज्ञान सभा का आयोजन वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर एवं मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में होगा ।
दो दिवसीय मध्य प्रदेश ज्ञान सभा के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ मनमोहन वैध उपस्थित रहेंगे।
ज्ञान सभा का प्रथम दिवस मध्यप्रदेश में विद्यालयीन शिक्षा पर केंद्रित रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन कौशल आधारित शिक्षण विकसित भारत के परिपेक्ष में विद्यालयीन शिक्षक विद्यार्थी पालक और समाज की भूमिका तथा शिक्षा में मातृभाषा के समावेश पर मंथन होगा।
ज्ञान सभा के दूसरे दिवस मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन उच्च शिक्षा में अनुसंधान नवाचार एवं उद्यमिता वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु छात्र तैयारी एवं उच्च शिक्षा को व्यावहारिक एवं व्यवसायिक स्वरूप प्रदान करना विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा उपलब्धियां एवं योजनाएं समीक्षात्मक बैठक में वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय निजी विश्विद्यालय विनियामक आयोग एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित होने वाली ज्ञान सभा के आयोजन पत्रक का विमोचन डॉ अतुल कोठारी(राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास) डॉ रमेशचंद्र भारद्वाज (कुलगुरु महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्विद्यालय हरियाणा) अशोकजी कड़ेल(राष्ट्रीय सह संयोजक चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास) डॉ खेमसिंह जी डेहरिया (अध्यक्ष मध्यप्रदेश निजी विश्विद्यालय विनियामक आयोग) डॉ मनोज सिंह(स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) डॉ दिनेश दवे (क्षेत्र सह संयोजक चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास) के सानिध्य में किया गया।
*संवाददाता दिलीप बामनिया*