Breaking News in Primes

श्रीश्री नारायणपुरम शहादा धाम दिव्य दर्शन यात्रा का किया स्वागत*

0 150

लोकेशन /खलघाट धार

रिपोर्टर /चेतन शर्मा

 

*श्रीश्री नारायणपुरम शहादा धाम दिव्य दर्शन यात्रा का किया स्वागत*

*खलघाट/* रविवार को श्री संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर खल बुजुर्ग में श्री श्री नारायणपुरम शहादा धाम दिव्य दर्शन यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इस यात्रा में आस्था और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण का दृष्टिगोचर परम पूज्य सद्गुरु लोकेशानंद जी महाराज का पावन पदार्पण मंदिर परिसर में हुआ। महाराज जी के आगमन पर मंदिर समिति, संतजनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत् स्वागत-सत्कार किया गया पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया तथा जय श्रीराम और हरि-हरि के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर महाराज जी ने श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचनों से अनुगृहीत करते हुए धर्म सेवा सदाचार और मानव कल्याण के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सच्ची भक्ति वही है जो समाज में प्रेम करुणा और समरसता का भाव जागृत करे। सत्संग के दौरान उपस्थित जनसमूह भावविभोर होकर भजनों में लीन रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक साधु-संत एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में मंदिर समिति एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में शांति, अनुशासन एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण बना रहा। साथ ही स्वागत में समाजसेवी कल्याण जी अग्रवाल सुशील अग्रवाल नरसिंह भंडारी विनोद अग्रवाल खंलघाट सुनिल अग्रवाल विजय अग्रवाल महेश्वर का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

*इन्होंने क्या कहा*

*1/* बताया कि शहादा धाम में भगवान नारायण की मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर यह यात्रा शहादा धाम की ओर इंदौर से निकली है। इस यात्रा में सेकड़ो भक्त शामिल है साथ ही आज श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में समाजसेवियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

*सद्गुरु लोकेशानंद जी महाराज*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!