Breaking News in Primes

युवा दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFS के माध्यम से किल्लौद में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

0 9

युवा दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFS के माध्यम से किल्लौद में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

खंडवा/ किल्लौद –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किल्लौद *नगर मंत्री एडवोकेट सुनील राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष्य में किल्लौद नगर में स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) के माध्यम से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जयेश वैष्णव एवं विशेष अतिथि के रूप में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम मिश्रा उपस्थित रहे।_

अपने उद्बोधन में डॉ. वैष्णव ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है”। रक्तदान महादान है और यह केवल एक दान नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। हमारे द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदायी सिद्ध हो सकता है। आज सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों, प्रसव एवं शल्य चिकित्सा के दौरान रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है, ऐसे में रक्तदान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। _साथ ही नगर मंत्री एडवोकेट सुनिल राठौड़ ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन की रक्षा करता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है तथा मानसिक संतोष प्रदान करता है।_ उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समाज के सच्चे नायक बताया।

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में रजत राजपूत, महेंद्र मालवीय, अशोक पवार, योगेश तोमर, अनिल तोमर, देवीलाल, अरुण राजपूत, अमन ठाकुर, बाबूलाल वर्मा, ऋतुराज विश्वकर्मा, मनोज सिंह, गोविंद पवार, प्रवीण राठौर, मोहित मीणा, आयुष राठौर (डॉन), रविशंकर शर्मा, संदीप पटले एवं राघवेंद्र चौहान शामिल रहे।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मोहित मीणा, अमन ठाकुर, ऋतुराज विश्वकर्मा, लक्ष्मण चौहान, सुमित चौहान, रोहन राठौड़, हरिओम राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।


कार्यक्रम के अंत में सभी ने भविष्य में भी नियमित रूप से रक्तदान करने एवं समाज को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!