लोकेशन – धामनोद / धार
धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर से जुड़े बहुचर्चित ब्लैकमेलिंग मामले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में आरोपित महिला और पुरुष को धामनोद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हिरासत में लिया। दोनों को आज तड़के सुबह विशेष पुलिस टीम द्वारा धामनोद थाना लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धामनोद पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के बाद यह सामने आया कि मामले से जुड़ा एक अन्य प्रकरण धरमपुरी थाना क्षेत्र में भी दर्ज है। इसी के चलते कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपित महिला और पुरुष को आगे की कार्रवाई के लिए धरमपुरी थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को बेहद गोपनीयता और सुरक्षा के साथ अंजाम दिया।
धामनोद थाने से धरमपुरी ले जाते समय एक भावुक और संवेदनशील दृश्य देखने को मिला। जब आरोपित महिला और पुरुष को पुलिस वाहन में बैठाया जा रहा था, उसी दौरान उन्होंने मीडिया से सीधे संवाद किया। दोनों ने कैमरे के सामने हाथ जोड़ते हुए सहयोग की अपील की और कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।
महिला और पुरुष की इस सार्वजनिक गुहार के बाद यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। अब यह सिर्फ एक ब्लैकमेलिंग का मामला नहीं, बल्कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़ा विषय भी बनता जा रहा है।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि जांच के दौरान सभी पक्षों की सुरक्षा बनी रहे।
फिलहाल पूरा मामला जांच के अधीन है और आने वाले दिनों में इस प्रकरण से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।