*लगभग दाे किलो निर्मित एम डी एम के अलावा 130 लीटर केमिकल सहीत ड्रग्स जप्त*
रिपोर्टर ओम सोनी
अनुमानित कीमत 25 कराेड आंकी गई है। बाडे की आड में एमडीएम पावउर निर्माण का चल रहा था अवैध मादक पदार्थ निर्माण का गाेरखधंधा पुलिस थाना भवानीमंडी और मिश्राेली की संयुक्त टीमाे ने बड़ी कार्यवाही काे दिया अंजाम निर्माण कारखाना से भारी मात्रा में निर्माण सामग्री के साथ उपकरण, केमीकल एवं अवैध मादक पदार्थ एमडीएम काे जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक कार एवं एक बजाज पल्सर माेटर साईकिल काे भी जप्त किया गया अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.के निमार्ण कारखाना में संलिप्त आरोपीगण गाेपाल सिह, दिनेश सिह, नरेन्द्र सिह वक्त घटना सें फरार जिसकी तलाश पतारसी जारी तीनाें अभियुक्ताे पर 25000 -25000 रूपये ईनाम घाेषित हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कराे के विरूद्व जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान मे अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थानाधिकारीयो काे थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है जिसको लेकर पुलिस थाना मिश्राेली पुलिस थाना भवानीमंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाना के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निर्माण की कच्ची सामग्री एवं व्यापक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहनाे काे जप्त करने में सफलता अर्जित की है।
*घटना विवरणः-_*
17 जनवरी काे प्रमाेद कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी को मुखबिर सूचना मिली कि माल माेजा आमलीया खेडा में अवैध मादक पदार्थ निर्माण को रहा है प्राप्त सुचना पर थाना मिश्रोली और भवानीमंडी की टीमाे द्वारा कार्यवाही करते हुए माेजा आमलीया खेडा में गाेपाल सिह की टापरी सें अवैध मादक संयुक्त पदार्थ एमडीएम पावडर एवं अवैध मादक पदार्थ निमार्ण करने की सामग्री एवं उपकरण और कैमिकल जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक कार एवं एक माेटरसाईकिल काे जप्त किया ।कार्यवाही पुलिसः- जिला पुलिस अधीक्षकअमित कुमार तथा भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निदेर्शन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्ग दर्शन मे थानाधिकारी थाना मिश्राेली एंव थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी के नेतृत्व मे विषेष टीमाे का गठन किया गया गठित टीमाे द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर की सूचना पर माला माेजा आमलीया खेडा के माल से अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाना के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निमार्ण की कच्ची सामग्री एवं व्यापक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त करने में सफलता मिली। *अवैध मादक पदार्थ निर्माण कारखाना से जप्त किये गये का विवरण।*
01 अवैध मादक पदार्थ एमडीएम 545 ग्राम 02 अवैध मादक पदार्थ तरल 710 ग्राम
03 अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए नमीयुक्त 580 ग्राम
04 कांच की 4 बोतल तरल पदार्थ से भरी हुई वजन 9 किलो 310 ग्राम
05 एक बङा प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 10 किलाे 920 ग्राम
06 एक नीला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 9 किलो 460 ग्राम
07 एक नीला मैटमेला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 33 किलो 190 ग्राम
08 एक प्लास्टिक का काला ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 15 किलो 330 ग्राम
09 एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई 2 किलो 710 ग्राम
10 एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई 3 किलाे 45 ग्राम
11 एक प्लास्टिक का कट्टा युरिया से आधा भरा हुआ वजन 24 किलो 200 ग्राम
12 संदिग्ध पाउडर पीसा हुआ सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टे मे भरा हुआ वजन 20 किलो 695 ग्राम
13 स्टील की खाली परात 5 नग14 गैस की भट्टिया मय रेगुलेटर 2 नग
15 गैस सलैण्डर 01 नग
16 टाेपिया व चम्मचा 02 नग
17 कांच की खाली बोतल कैमिकल युक्त 12 नग
18 इलेक्ट्राेनिक कांटा एक नग
19 एयर ड्राई मशीन 02 नग
*मुलजिमान का आपराधिक रिकार्ड* –
गोपालसिंह सिंह निवासी आमलिया खेड़ा थाना मिश्राेली नरेन्द्र सिंह निवासी झिझनी थाना मिश्राेली एवं दिनेश सिंह निवासी निपानिया हाड़ा थाना मिश्राेली पर विभिन्न मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध है।
फोटो:~ कारखाने में पड़े सामान एवं बादा