मक्का की फसल के बीच अवैध रूप से उगाए गए 1.65 क्विंटल गांजे के पौधों के साथ आरोपी गिरफ्तार
आलीराजपुर से राजेश राठौड़✍🏻
नानपुर_ पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना नानपुर पुलिस मे बड़ी कार्यवाही की गई है। नानपुर पुलिस टीम ने ग्राम कुशलवाई में दबिश देकर मक्का के खेत में अवैध रूप से उगाए गए लगभग 1900 नग हरे गांजे के पौधे जब्त किए हैं, जिनका बाजार मूल्य लगभग 2.50 लाख रुपये है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना नानपुर को मुखबिर के माध्यम से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुशलवाई के बुडेनला फलिया निवासी मुकेश पिता सोनिया डावर ने अपने खेत में मक्का की फसल की आड़ में अवैध रूप से गांजे की खेती की हुई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश डावर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर घटनाक्रम की तस्दीकर कर आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी मुकेश डावर को हिरासत में लिया गया। पश्चात खेत की सघन तलाशी के दौरान मक्का की फसल के बीच में गांजे के हरे पौधे होना पाए गए। पुलिस टीम ने पंचों के समक्ष कुल 1900 नग गांजे के हरे पौधे जड़ सहित उखाड़कर जब्त किए।
• गांजे के हरे पौधों का कुल वजन: 165.48 किलोग्राम (1.65 क्विंटल)
• अनुमानित मूल्य: 2,48,220/- रुपये
• अन्य सामग्री: आरोपी के पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
आरोपी मुकेश पिता सोनिया डावर के विरुद्ध थाना नानपुर में अपराध क्रमांक 16/2026, धारा 8/20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सराहनीय भूमिका: उक्त महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश डावर, सउनि दलसिंह जमरा, सउनि मंजीत सिंह, प्रआर संजय मण्डलोई, सुरेश कन्नौज, आरक्षक धनसिंह, बलवंत, बलराम, अरुण, प्रताप एवं साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।