पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया ने निर्भयसिंह रघुवंशी को रजत पत्र से किया सम्मानित
खंडवा/खालवा – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए निर्भयसिंह रघुवंशी को रजत पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान पटेरिया ने कहा कि रघुवंशी ने अपने सामाजिक एवं सार्वजनिक जीवन में सदैव निष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य किया है। ऐसे व्यक्तित्व संगठन और समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी निर्भयसिंह रघुवंशी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।