हर्षोल्लास एवं धूम धाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस , बैठक संपन्न* *तहसीलदार ने अनुपस्थित विभाग अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*
*हर्षोल्लास एवं धूम धाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस , बैठक संपन्न*
*तहसीलदार ने अनुपस्थित विभाग अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*
भैंसदेही /ललित छत्रपाल:- हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास एवं धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर नगर के जनपद पंचायत के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक का तय समय 12 बजे रखा गया था, परंतु बैठक सम्पन्न कराने वाले जिम्मेदार अधिकारी पूरा 1 घंटा विलंब से सभा कक्ष में पहुंचे , जिनका इंतजार नगर के गणमान्य , उपस्थित जनप्रतिनिधि , उपस्थित विभाग अधिकारी एवं उपस्थित अशासकीय स्कूलों के प्रमुख करते रहे , लगभग 1 बजे अति विलंब होने पर उपस्थि गणमान्य सभा से जाने ही वाले थे कि बैठक में तत्काल तहसीलदार भगवानदास कुमरे पहुंचे और बिना विलंब के बैठक आरम्भ करवाई गई, बैठक में 26 जनवरी को तहसील चौक अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर शासन के दिशा निर्देश से अवगत कराया । साथ ही एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम नगर के बाजार चौक गांधी धाम में प्रतिवर्षासुनार संपन्न किया जाएगा जिस पर गहन चर्चा की गई , इन दोनों आयोजनों की तैयारीयो को लेकर बैठक में जिम्मेदार विभाग अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान कर जिम्मेदारियां सौंपी गई , जनपद के सभा कक्ष में स्थित आयोजित बैठक में तहसीलदार भगवानदास कुमरे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को गणतंत्र दिवस की गरिमा को ध्यान में रखकर अंतिम रूप दें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के लिए, अटल बिहारी स्टेडियम मैदान की साफ सफाई, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, दर्शकों और आमंत्रित अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित झांकी एवं चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी ।बैठक में मुख्य रूप से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि , शासकीय विभागों से भैंसदेही तहसीलदार भगवानदास कुमरे, बीईओ भैंसदेही , महिला बाल विकास विभाग , नगर परिषद एवं जनपद के विभाग अधिकारी एवं नगर के अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य तथा गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
*अनुपस्थित विभाग अधिकारियों को जारी होंगे कारण बताओ नोटिस*
गणतंत्र दिवस की बैठक में अनुपस्थित विभाग अधिकारियों पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के सवालों पर बैठक के मुख्य अधिकारी तहसीदार महोदय ने बैठक में अवगत कराया गया कि समस्त विभाग को बैठक की सूचना दी गई थी जिनकी ओसी हमारे पास है , जो विभाग बैठक में अनुपस्थित है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं तहसील के सूत्र बताते हैं कि मुख्यालय के लगभग 10 विभागों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।