Breaking News in Primes

अनुभूति कैंप का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को वन और वन्य प्राणियों के बारे में दी गई जानकारी

0 61

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*अनुभूति कैंप का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को वन और वन्य प्राणियों के बारे में दी गई जानकारी*

 

धुलकोट क्षेत्र में वन विभाग और मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वाधान में वन मंडल अधिकारी महोदय विद्याभूषण सिह के निर्देशन में एवं उपमंडल अधिकारी नेपानगर विक्रम सूलिया की उपस्थिति में वन मंडल बुरानपुर के वन परिक्षेत्र धूलकोट में दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 15.1.26 को अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025 -26 के आयोजन के पहले दिन बीट इटारिया के कक्ष क्रमांक 89 में विद्यार्थियों को वन भ्रमण कराया गया भमण के दौरान शासकीय प्रेरक रवि जपसरे वनरक्षक संतोष शर्मा वनपाल धुलकोट द्वारा पेड़ों की आधारभूत जानकारी एवं उनकी हमारे जीवन में उपयोगिता वन्य प्राणियों व उनका इकोसिस्टम में महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही पॉलिथीन बैग के उपयोग को कम करने एवं उससे होने वाली हानी के बारे में समझाइए दी गई इस वर्ष आयोजन की थीम हम है धरती के दूत है अनुभूति कैंप में शासकीय हाई स्कूल सूकता एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूकता इटारिया के कुल 135 विद्यार्थी एवं शिक्षकों को जंगल में कैंप करवा कर वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया कैंप का आयोजन पूरी तरह इको फ्रेंडली रूप में किया गया पॉलिथीन या पॉलिथीन से बने किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं किया गया सभी विद्यार्थियों को कपड़े की टोपी अनुभूति की बुकलेट पेन सामग्री का वितरण कर प्रकृति पथ पर भ्रमण करवाया गया भ्रमण उपरांत बच्चों को भोजन करवाया गया इसके बाद कियूज प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रमाण पत्र गणमान्य नागरिकों द्वारा वितरित करवाए गए कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए शपथ ली गई कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों में ,राम पटेल दलपत सिंह मोर गुड्डू मोर उप सरपंच इटारिया शंकर सिंह चौहान अध्यक्ष वन समिति इटारिया अनिल मारकंडे सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह चौहान पंच इटारिया एवं नंनू सिंह मोर वरिष्ठ गणमान्य नागरिक ने उपस्थित होकर बच्चों से संवाद किया इसके बाद उपमंडल अधिकारी महोदय विक्रम सुलिया द्वारा वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र धूलकोट का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार वास्कले द्वारा किया गया

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!