*अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने 2 किलो 915 ग्राम गांजे के साथ 2 को किया गिरफ्तार* 
*रिपोर्टर ओम सोनी*
अवैध मादक पदार्थों को लेकर की जा रही भवानीमंडी पुलिस की कार्यवाही में पुलिस दल के द्वारा अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 915 ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपियों प्रहलाद सिंह और बालु को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्तगणो के कब्जे से 2 किलाे 915 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल को भी किया जप्त किया गया है उक्त जानकारी देते हुए
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (आईपीएस) ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान मे अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थानाधिकारीयो काे थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधियो की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया है जिसको लेकर पुलिस थाना भवानीमंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 2 अभियुक्त गणों प्रहलाद सिह और बालु काे गिरफ्तार कर अभियुक्तगणाे के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया जा कर तस्करी के परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल काे जप्त करने में सफलता मिली।
*घटना विवरणः-* 15 जनवरी को का प्रमोद कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा दल के साथ अवैध कार्यों की चैकिंग एवं रोकथाम के लिए गश्त के दौरान कब्रिस्तान के पास पचपहाड से दो व्यक्तियो को एक मोटर साईकिल सहित डिटेन किया गया।
डिटेन शुदा व्यक्तियो की नियमानुसार तलाशी से उनके कब्जे से 02 किलो 915 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गांजा काे जप्त कर उक्त दोनाे डिटेन शुदा को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी के परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स काे जप्त भी किया गया तथा अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया।
*कार्यवाही पुलिसः-*
गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर की सुचना पर गश्त के दौरान कब्रिस्तान के पास पचपहाड से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुये अभियुक्तगणों प्रहलाद सिह और बालु को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 किलाे 915 ग्राम गांजा को जप्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल हीराे एचएफ डीलक्स काे भी जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो नें अपने कब्जे से बरामद शुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा गोविन्द सिह निवासी तलावली पुलिस थाना गंगधार से खरीदना बताया जाे की घटना के समय से फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त* 01.प्रहलाद सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी देवगढ पुलिस थाना डग जिला-झालावाड (राज.) 02.बालू पुत्र पूरा बागरी उम्र 45 साल निवासी ढाबला देवल पुलिस थाना सुवासरा जिला मंदसौर (म.प्र.)
*फोटो :~पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*