Breaking News in Primes

नवनिर्मित श्री नागलवाड़ी भीलटदेव बाबा मंदिर का 28 वां प्रगट उत्सव 20 जनवरी को, होगा कलश स्थापना के साथ विशाल भंडारा*

0 5

*नवनिर्मित श्री नागलवाड़ी भीलटदेव बाबा मंदिर का 28 वां प्रगट उत्सव 20 जनवरी को, होगा कलश स्थापना के साथ विशाल भंडारा*

 

खंडवा। प. दीनदयालपुरम आनन्द नगर स्थित नवनिर्मित श्री नागलवाड़ी भीलटदेव बाबा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना एवं 28 वां स्थापना दिवस माध शुक्ल दुज मंगलवार 20 जनवरी को श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रमुख संतोष राठौर एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस शुभ मौके पर प्रात: 10 बजे मंदिर परिसर में पंडित प्रबल दीक्षित के गगनभैदी वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य हवन यज्ञ, मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना एवं महाआरती का आयोजन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे से महाप्रसादी का वितरण होगा। श्री राठौर परिवार व्दारा समस्त श्रृध्दालुओं से आयोजित कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!